अचानक खुल जाती है नींद, तो हो जाए सावधान

अगर रात को सोते समय आप की भी नींद अचानक से खुल जाती है यो सोते समय आपको  झटका महसूस होता है तो ज्यादातर ये लक्षण स्लीप एप्निया की वजह से होते हैं। इस बीमारी में व्यक्ति का सांस सोते समय अचानक से रुक जाती है और वो व्यक्ति झटके से उठकर बैठ जाता है।



आपको बता दें कि यह एक तरह की सोने की बीमारी है जो कुछ हद तक खर्राटे आने के जैसे होती है। जैसे जिस व्यक्ति को खर्राटे आते हैं उसे पता नहीं होता कि वह नींद मे खर्राटे ले रहा है। उसी तरह से स्लीप एप्निया की बीमारी में मरीज को पता नहीं चलता है कि सोते हुए उसकी सांस रुक गई थी।


इस तरह के मरीज बार-बार करवट लेते हैं। नींद में सांस रुकने की समस्या कभी-कभी कुछ सेकेंड से लेकर कुछ मिनट तक भी हो सकती है। जिन लोगों का वजन ज्यादा होता है उन्हीं लोगों में ये बीमारी होने की संभावना ज्यादा होती है।


रिसर्च के मुताबिक नींद से जुड़ी ये परेशानी महिलाओं की तुलना में पुरुषों में सबसे ज्यादा पाई जाती है। कुछ बच्चे जिनको टांसिल होता है उनमें भी इस तरह की परेशानी देखी गई है। स्लीप एप्निया के पारंपरिक उपचार के अनुसार रात में सीपीएपी मास्क लगाकर सोना चाहिए।


लेकिन, कुछ लोग जो इस मास्क को लगाकर नहीं सो पाते हैं। उन लोगों को अपनी रोजमर्रा की आदतों में बदलाव करना चाहिए। जिसमें सबसे पहला नंबर आता है अपने वजन पर काबू रखना। हर रोज योग करना और साथ ही आधे घंटे की सैर भी शामिल है।