नई दिल्ली। आम आदमी राज्य ब्यूरो, नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) को चुनाव में बड़े स्तर पर शराब व पैसा बांटे जाने का शक हैआप की रणनीति के अनुसार उनकी हर विधानसभा क्षेत्र में चार-चार टीमें नजर रखने के लिए काम करेंगी। यानी एक निगम वार्ड क्षेत्र पर एक टीम नियुक्त निगम वार्ड क्षेत्र पर एक टीम नियुक्त रहेगी।
स्टिंग करने के लिए इन टीमों को कैमरा व मोबाइल फोन दिए गए हैं। आप से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने चुनाव के अंतिम समय में अपना अंतिम राजनीतिक हथकंडा अपनाना अंतिम राजनीतिक हथकंडा अपनाना शुरू कर दिया है। सूचना मिली चुनाव को प्रभावित करने के लिए भाजपा मतदाताओं को शराब और पैसे बांट रही है।
इस तरह की गतिविधियों नजर रखने के लिए पार्टी ने इस बार भी 272 वाडौं में 272 टीमों का गठन भी 272 वार्डों में 272 टीमों का गठन किया है। यह टीमें कैमरे व मोबाइल से शराब या अन्य सामान बांटने पर स्टिंग करेगी। इस संबंध में सूचना देने के लिए आप ने वाट्सएप नंबर 9355015501 जारी किया है।