डंके की चोट पर , नहीं हो सकती नेताओ की भाषा

 लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि राजनेताओं की भाषा संयमित होनी चाहिए। 'डंके की चोट पर...' यह राजनेताओं की भाषा नहीं हो सकती है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम व श्रीकृष्ण की धरती पर आज राजनेता प्रदेश में ठोक दिया जाएगा..., जुबान खींच ली जाएगी...जैसी भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं।



दरअसल, अमित शाह ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में राजधानी में आयोजित रैली कहा था 'डंके की चोट पर कह रहा हूं, चाहे जितना भी विरोध कर लो, सीएए वापस नहीं होने वाला।' इसी बयान पर अखिलेश बुधवार को प्रतिक्रिया व्यक्त अखिलेश यादव साथ में उपस्थित लखनऊ में जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि के मौके पर जनेश्वर मिश्र पार्क में श्रद्धांजलि देने आए अखिलेश ने कहा कि देश की आजादी और खुशहाली में समाजवादियों का हाथ रहा है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा के लोग जगह और मंच तय कर लें हम विकास के मुद्दे पर बहस करने के लिए तैयार हैं।