सहारनपुर। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रमुख सचिव के निर्देश पर घर घर क्षय रोगी खोजने को अभियान की शुरूआत हुई। अभियान के लिए 180 टीमों को भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, पार्षद पुनीत चौहान द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला अस्पताल के टीबी सेंटर से रवाना यह टीमें 80 हजार घरों का का सर्वेक्षण कर टीबी के लक्षण पाए जाने वाले लोगों की जानकारी एकत्रित करेंगी।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश जैन ने बताया कि जिस व्यक्ति में टीबी के लक्षण पाए जाएंगे। उसके बलगम का नमूना एकत्रित कर स्वास्थ्य केन्द्र में जांच होगी। इस दौरान सीएमओ डा. बीएस सोढ़ी, डा. अखिल टंडन, डा. आशीष, डा. केपी श्रीवास्तव, मुकेश, एमपी सिंह चावला, संदीप, पवेंद्र यादव, ओमप्रकाश, अशोक आदि रहे।