हरिदास मंदिर पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

गंगोह।  सोमवार को हरियाणा से आए श्रद्धालुओं ने धूमधाम से जयजय कार करते हुए संत बाबा हरिदास की सिद्ध पीठ पर चादर चढ़ाई व धर्म ध्वजा स्थापित की। इससे पूर्व शिव चौक मंदिर पर पूजा अर्चना की गई।


आस्था, प्रेम व भाई-चारे के प्रतीक हजरत कुतबे आलम के उर्स के दौरान सोमवार तीसरे पहर संत बाबा हरिदास के दरबार में धर्म ध्वजा व चादर चढ़ाई गई। इससे पूर्व श्री सेवा सदन अंबाला के भक्त मोहन लाल के नेतृत्व में हजारों श्रद्धालुओं ने शिव चौक पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की तथा यहां पर भी धर्म ध्वजा स्थापित की।


श्रद्धालु हजारों की तादाद में संत बाबा हरिदास पर बैंडबाजे के साथ शिव चौक से होकर पहुंचे। रास्ते में श्रद्धालु जयकारे लगाते व नाचते गाते चल रहे थे। भीड़ के कारण सारी यातायात व्यवस्था ध्वस्त होकर रह गई। सदन के स्वयंसेवकों ने अपने साथियों के साथ बड़ी मुश्किल से व्यवस्था बनाई। सिद्ध पीठ पर पहुंचकर भक्त मोहन लाल द्वारा बाबा पर चादर चढ़ाई तथा सिद्ध पीठ पर धर्म ध्वजा स्थापित की।