करंट से दो झुलसे एक हायर सेंटर रेफर रहा सेटल मेकर

सहारनपुर।  थाना कुतुबशेर क्षेत्र में बड़ी नहर के निकट शटडाउन लेकर एचटी लाइन पर काम करते समय अचानक शटअप हो जाने से लाइनमैन करंट से गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं नगर कोतवाली क्षेत्र के माधव नगर भी करंट से एक अन्य युवक गंभीर हो गया। जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।


थाना नकुड़ के टोली का निवासी 30 वर्षीय अर्जन पत्र केहर सिंह नगर कोतवाली के माधव नगर स्थित विष्णु पुरी कॉलोनी में करंट झुलस कर गंभीर हो गया जिसे खानआलमपुरा निवासी रमेश पुत्र रामचंद्र ने दोपहर के समय जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।


वहीं, थाना कुतुबशेर की नंदपुरी कॉलोनी का निवासी प्रदीप 24 वर्ष पुत्र राज सिंह भी हाईटेंशन करंट से झुलस गंभीर हुआ। उसे जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे उसके चचेरे भाई विजेंद्र पुत्र वीर सिंह ने बताया कि प्रदीप को उसके साइट इंचार्ज ने बताया था कि उसने शटडाउन ले लिया है। प्रदीप जब काम कर रहा था तो अचानक शटअप हो जाने से उसे करंट का झटका लगा और वह झुलस गया