ड्राइवर सीट से उछलकर ट्रक के पहियों में फंसा, दोनों वाहनों के परखच्चे उड़े, एक गंभीर घायल
सरसावा। निर्माणाधीन हाईवे पर रोडवेज बस व रेत से भरे 22 टायरा ट्रक की भिडं़त में बस चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का ड्राइवर सीट से उछलकर ट्रक के पहियों के बीच दबकर फंस गया। गंभीर घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पांच-छह लोगों को चोट आई।
सहारनपुर डिपो की रोडवेज बस सहारनपुर से जगाधरी के लिए यात्री लेकर चली थी। सोमवार दोपहर करीब 2:25 बजे निर्माणाधीन हाईवे पर एशियन कॉलेज के समीप बन रहे टोल प्लाजा के समीप पहुंची तो सामने से आ रहे रेत से भरे तेज रफ्तार 22 टायरा ट्रक से भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में चीख पुकार मच गयी। राहगीरों ने समीप खड़ी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने खून से लथपथ दो लोगों व ट्रक के नीचे से एक व्यक्ति को निकाला और सरसावा सरकारी अस्पताल भिजवाया। उपचार के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया।
मृतकों में बस चालक राम नरेश यादव निवासी सिवाया सहारनपुर तथा यात्री वर्णित निवासी लाखनौर शामिल हैं। चालक रामनरेश अपनी सीट से उछलकर 22 टायरा वाहन के टायर में जा फंसा। उसे पुलिस ने बामुश्किल निकाला। शव पोस्टमार्टम को भेजे। दोनों वाहनों को हटवाया। गंभीर घायल शिवबहादुर निवासी रायबरेली को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। वर्णित के परिजन भी आ गए। चाचा अमरेश व गौरव के मुताबिक, वर्णित मेडिकल इंस्ट्रूमेंट सप्लाई का काम करते थे। वह पेंमेंट लेकर जगाधरी जा रहे थे।