अंबेहटा। सेना में अन्य रेजीमेंट की तरह गुर्जर समाज ने भी गुर्जर रेजिमेंट गठन करने की मांग उठायी । रेजिमेंट गठन के लिए देशव्यापी जन आंदोलन 1 मार्च से 22 मार्च तक चलाया जायेगा।शिव शक्ति सामाजिक संस्था के महंत चौधरी सहसपाल ने बताया कि गुर्जर रेजिमेंट के लिए गुर्जर समाज देशव्यापी जन आंदोलन के अंतर्गत यात्र निकाली जाएगी।जो 1 मार्च से 22 मार्च तक विभिन्न प्रदेशों से होती हुयी दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंचकर समाप्त होगी।
रेजिमेंट गठन के अलावा आंदोलन का उद्देश्य अयोध्या मे श्री राम मंदिर मे गुर्जर प्रतिहार वंश का शिलालेख लगाए जाने व राम मंदिर ट्रस्ट में गुर्जरों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कराए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना में भूख हड़ताल भी की जाएगी।आंदोलन को सफल बनाने के लिए गांव गांव रथ यात्र निकालकर गुर्जर समाज से संपर्क किया जा रहा है। इस दौरान चौधरी वीरेंद्र सिंह गुर्जर, सुशील गुर्जर, सहजपाल गुर्जर, दीपक गुर्जर ,अंकुर गुर्जर ,संदीप गुर्जर, विक्रम गुर्जर ,राजपाल गुर्जर आदि मौजूद रहे।