सहारनपुर पॉलीथिन के खिलाफ नगर निगम चल रहे अभियान के तहत पर्वतन दल ने गंगोह रोड पर अभियान चलायायहां सब्जी व फल विक्रेताओं की चेकिंग की। फल विक्रेता द्वारा एक्टिवा डिग्गी में छिपा कर रखी गई पॉलीथिन को बरामद कर 2100 रुपये जुर्माना वसूला गया। नगर निगम प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल बीएस नेगी अपनी टीम के साथ सोमवार को गंगोह रोड पहुंचे। टीम को देख रोड पर अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया। निगम की टीम ने सड़क किनारे लाइन लगाकर सब्जी व फल बेचने वालों । बीएस नेगी ने बताया कि, फल विक्रेता ने टीम को देख कर पॉलीथिन पैकेट वहीं खड़ी एक्टिवा में छिपा दिया था, जिसे जब्त किया।
स्कूटी की डिग्गी में छिपाकर रखी पॉलीथिन पकड़ी, 2100 रुपये जुर्माना वसूला