जम्मू। कोरोना वायरस की महामारी के बीच लाॅकडाउन से प्रभावित वर्ग को राहत पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जाति, पंथ, बिरादरी और धर्म से उपर उठकर काम कर रहा है। आरएसएस का राहत सामग्री वितरण का काम समूचे जम्मू संभाग के अन्य इलाकों की तर्ज पर शहर में भी जारी है।
संघ के स्वयंसेवकों ने नगर कार्यवाह अजय भारती और मुस्लिम समाज के प्रमुख नागरिक सुहेल काजमी की मौजूदगी में शहर के रेजीडेंसी रोड और तहसील रोड स्थित मोहल्लों में रहने वाले मुस्लिम समाज के सैकडों लोगों में राहत सामग्री वितरित की। यह प्रक्रिया मुस्लिम समाज के अन्य वरिष्ठ नागरिकों और संघ के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बीच संपन्न हुई। राहत साम्रगी हासिल करने वालों में शिया समाज के भी कई लोग शामिल हैं।
आरएसएस के महानगर संघचालक सुरेंद्र मोहन गुप्ता का कहना है कि लॉकडाउन में जरूरतमंदो को खाने-पीने की किसी प्रकार की दिक्कत न हो, राष्ट्रीय स्वयंसेव संघ के स्वयंसेवकों ने राहत वितरण की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। जम्मू संभाग के रामबन, डोडा, किश्तवाड़, राजौरी, पुंछ, कठुआ और सांबा जिले में राहत सामग्री वितरित की गई। इस राहत साम्रगी को विभिन्न इलाकों से एकत्रित किया गया था, ताकि जरूरतमंदो तक इसे पहुंचाया जा सके। इस मौके पर संघ के नगर कार्यवाह अजय भारती ने कहा कि आरएसएस देश के किसी भी नागरिक से भेदभाव नहीं करता। संघ समाज और मानवता की सेवा में निरंतर काम कर रहा है और लाकडाउन के कारण मुस्लिम समाज के प्रभावित वर्ग के बीच राहत सामग्री का वितरण इसका प्रमाण है।
स्वयंसेवकों ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को जिन्हें अपना जीवन यापन चलाने में मुश्किल हो रही है, खासतौर पर जो रेहड़ी-फड़ी लगा कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे, को राहत सामग्री वितरित की। इसके साथ ही स्वयंसवेकों ने ग्रामीण इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम भी शुरू किया है। जिसमें जम्मू और कठुआ जिले के गांव शामिल हैं। स्वयंसेवकों ने कहा कि हर जरूरतमंद को संकट की इस घड़ी में राहत प्रदान की जाएगी ताकि कोरोना वायरस की चेन को विराम लगाया जा सके और इसके लिए लोगों को घरों में रहना होगा।