तेज़ बारिश में बह गई आदर्श तालाब की मिट्टी

बारिश के कारण अधिक जलभराव होने से क्षेत्र के गांव बोपाड़ा में बनाए गए आदर्श तालाब का एक हिस्सा पानी में बह गया


मुजफ्फरनगर। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण अधिक जलभराव होने से क्षेत्र के गांव बोपाड़ा में बनाए गए आदर्श तालाब का एक हिस्सा पानी में बह गया।



पिछले दिनों प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उक्त तालाब का निरीक्षण किया था। तीन दिन की बारिश में यह तालाब पानी से भर गया। अतिरिक्त पानी की निकासी के लिए लगाए गए पाईप तालाब से मानक से अधिक पानी को बाहर नहीं निकाल पाया। जिस कारण आदर्श तालाब के उत्तरी-पूर्वी हिस्से की मिट्टी पानी के तेज बहाब में बह गई। शाम को तालाब पर चहलकदमी के लिए पहुंचे लोग मिट्टी का कटान देखकर मायूस लौट गए।